पानी पीने का बहाना कर महिला की गोद में छोड़़ी मासूम बच्ची, फिर वापस नहीं आया युवक

आगरा के बिजली घर पर दो साल की बच्ची को एक युवक पानी पीने जाने का बहाना कर एक महिला को गोद में देकर चला गया। युवक के वापस नहीं आने पर महिला और उसका पति बच्ची को अपने घर ले गए। बाद में पुलिस को सूचना दी। चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्ची को चिकित्सक से चेकअप कराने के बाद बाल गृह में आश्रय दिलाया।


थाना सदर क्षेत्र के नगला परसौती निवासी कलुआ और उनकी पत्नी सरला देवी किसी काम से बिजली घर आए थे। रास्ते में उनके पास एक युवक आया। उसकी गोद में एक बच्ची थी। सरला देवी से युवक ने अपनी तबीयत खराब होने की बताते हुए कहा कि उसके बच्चे को कुछ देर के लिए गोद में ले लो। वो पानी पीकर आता है। 

इस पर सरला देवी ने बच्ची को गोद में ले लिया। इसके बाद युवक चला गया। मगर, काफी देर बाद भी वो वापस नहीं आया। कलुआ और सरला देवी युवक का इंतजार करते रहे। युवक के नहीं आने पर वो बच्ची को अपने घर ले गए।