सिपाही का शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम

 कानपुर में खुदकुशी करने वाले सहावर के सिपाही का शव बृहस्पतिवार सुबह गांव में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पति की मौत के बाद खुदकुशी की कोशिश के दौरान घायल हुई पत्नी का दर्द दोगुना हो गया है। माता-पिता भी बेसुध हैं। तीन साल का इकलौता दिव्यांग बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल है। भाई ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।


सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला चौबे निवासी जसवीर (34) कानपुर के जूही थाने में तैनात था। घरेलू कलह के कारण उसने दो दिसंबर को चूहा मार दवा खा ली थी। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। पति की मौत से आहत पत्नी प्रिया ने भी छत से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की, जिससे उसे चोट आई हैं।
गुरुवार को जसवीर का शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई है। वृद्ध पिता राम सिंह, मां राजकुमारी और पत्नी प्रिया का रो-रोकर बुरा हाल था। तीन साल का दिव्यांग बेटा अभि भी पिता की मौत के बाद बिलख रहा है। जसवीर के भाई शैलेंद्र ने शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया है। सहावर थाना प्रभारी गनेश चौहान भी गांव में पहुंचे और मृत सिपाही के परिजनों को ढांढस बंधाया।