गौरव चंदेल हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, मारना नहीं चाहते थे बदमाश, ये था मकसद

मिर्ची गैंग के बदमाशों आशु और उमेश ने मिलकर गौरव चंदेल को दबोच लिया था। दोनों बदमाशों ने गौरव पर लघुशंका के दौरान पिस्टल से हमला किया था। लहूलुहान होने के बाद भी गौरव ने हिम्मत दिखाते हुए उमेश को दबोच लिया था। आशु के बार-बार वार करने के बाद भी गौरव ने उमेश को नहीं छोड़। इस पर आशु ने गौरव को गोली मारी थी। गोली मारने के बाद दोनों बदमाश गौरव की कार लेकर फरार हो गए।


पुलिस के मुताबिक 6 जनवरी की देर शाम को गौरव चंदेल गुरुग्राम से अपनी कार (सेल्टॉस) से गौड़ सिटी स्थित घर जा रहे थे। हिंडन पुल से कुछ दर पहले ही गौरव लघुशंका के लिए रुके थे। उसी समय सर्विस रोड से जा रहे आशु जाट और उमेश ऑटो से जा रहे थे। गौरव को अकेला देख दोनों ने तुरंत ऑटो रुकवाकर गौरव पर हमला कर दिया था।